इंदौर। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) में लाखों का घोटाला सामने आया है। शिकायत के बाद सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार रात चार लोगों से पूछताछ की गई। कुछ दस्तावेजों की भी छानबीन की गई।
शिकायत पीटीसी में पदस्थ कुछ अफसरों ने की थी, जिसमें नवआरक्षकों से खाने के नाम पर लिए गए रुपए का ब्योरा था। वहीं पेट्रोल पंप पर हुई लाखों की धांधली की भी जानकारी दी गई। डीजीपी सुरेंद्र सिंह ने जांच सीआईडी को सौंपी है।
शाम को डीएसपी डीएस चौहान पीटीसी पहुंचे और डीएसपी (ट्रेनिंग) डेनियल जोसेफ व एएसआई कमल सिंह सहित चार लोगों से पूछताछ की।
एसपी मनीषा सोनी पाठक के मुताबिक पंप पर घोटाले के आरोप निराधार हैं। मुख्यालय द्वारा गठित कमेटी और ऑडिट विभाग निगरानी करता है। सीए इसे ऑडिट करता है। पीटीसी में आने वाले नवआरक्षकों से मेस के रुपए लिए जाते हैं। हिसाब होने पर शेष रुपए खाते में जमा करवा देते हैं, जिन पर आरोप लगाए थे, उन्होंने बयान दे दिए हैं।