
बुधवार की दोपहर करीब 1.30 बजे खमरिया थाने में शांतिपूर्वक कामकाज चल रहा था। लेकिन अचानक एक लाल मुंह का बंदर पीछे के रास्ते से मेन गेट पर पहुंचा और ड्यूटी अफसर की टेबल पर जाकर बैठ गया। बंदर को भगाने के लिए दो पुलिस कर्मियों ने जैसे ही डंडा दिखाया वो उनकी तरफ लपक पड़ा।
बस इसी के बाद थाने में भगदड़ का माहौल बन गया। कोई टीआई रूम में छिप गया तो कोई मालखाने में घुस गया। पांच पुलिस कर्मियों को कोई जगह नहीं मिली तो उन्होंने खुद को लॉकअप में ही कैद कर लिया। इसी बीच एक हवलदार ने वन विभाग को अपने मोबाइल से फोन लगाकर सूचना दी। करीब ढाई बजे वन विभाग की टीम पहुंची जिसके बाद बंदर को पकड़ा जा सका।