भोपाल। आईएफएस अधिकारी वीएस होतगी पर कार्रवाई न होने से नाराज वन मुख्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने सरकार को हड़ताल का नोटिस दे दिया है। होतगी पर मुख्यालय के एक कर्मचारी से मारपीट का आरोप है। वन विभाग उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा भी कर चुका है। राज्य सरकार पर होतगी के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बढ़ाने की वजह पांच महीने से मामले का ठंडे बस्ते में होना है।
वन कर्मचारी-अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अशोक पांडे के मुताबिक गत दिवस मोर्चा ने मुख्यसचिव अंटोनी डिसा को हड़ताल का नोटिस दे दिया है, इसमें कहा गया है कि 15 दिन के भीतर होतगी को निलंबित नहीं किया गया, तो वन मुख्यालय में हड़ताल शुरू हो जाएगी। पांडे का कहना है कि होतगी पहले भी इस तरह के कृत्य कर चुके हैं। दूसरी ओर होतगी सितंबर में हुई घटना के बाद से अपने दफ्तर नहीं आ रहे हैं। मुख्यालय अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने स्वास्थ्य में गड़बड़ी बताते हुए अवकाश मांगा था।