मासूम को आया सपना: तालाब किनारे मिलीं प्राचीन प्रतिमाएं

जबलपुर। पाटन तहसील स्थित बिनैकी गांव के तालाब से एक के बाद एक दर्जनों प्राचीन मूर्तियां निकाली गई है। ये मूर्तियां भगवान ब्रम्हा-विष्णु की है, जो कि 13वीं शताब्दी की बताई जा रही है। मूर्तियां मिलने की खबर जैसे ही गांव में फैली, मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। शनिवार को लोगों ने पूजा-अर्चना कर प्रशासन से गांव में मंदिर बनवाने की मांग की।

बच्चे ने देखा था सपना
गांव में रहने वाले 12वर्षीय अजय यादव का कहना है कि उसे रात को सपना आया था कि तालाब के किनारे प्रतिमा गड़ी हुई हैं। शुक्रवार को सुबह होते ही वह तालाब के किनारे पहुंचा और खुदाई शुरू कर दी। एक प्रतिमा मिलने के बाद गांव वालों ने भी अजय के साथ मिलकर खुदाई शुरू कर दी। खुदाई के दौरान ग्रामीणों को तालाब से एक के बाद एक दर्जनों मूर्तियां मिली।

इस पुरातत्व संपदा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पाटन पहुंचे रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीम ने फिलहाल मूर्तियों को तालाब के पास ही एक सुरक्षित स्थान पर रख दिया है। बिनैकी की सरपंच आशा पटेल ने बताया कि गांव वाले चाहते हैं कि तालाब में और भी खुदाई की जाए। ग्रामिणों के अनुसार तालाब में प्राचीन मंदिर भी दफन जिसे खुदाई कर बाहर निकाला जाना चाहिए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!