
सेन परिवार के पांच सदस्य अपनी टाटा इंडिगो कार से उमरिया जिले महोली से कटनी के कुआं जाने के लिए शनिवार सुबह रवाना हुआ था। दोपहर करीब चार बजे जब परिवार हरतला पहुंचा तो खिड़की के कांच खुले होने से मुधमक्खियां कार में घुस गई। इससे कार ड्राइवर प्रहलाद सेन अपना नियंत्रण खो बैठा और कार एक पेड़ से जा टकराई। इसमें 35 साल की राधा सेन, 45 साल की आशा सेन, 48 साल की श्यामा सेन समेत उसका बेटा 8 साल का मोहित और 5 साल का अनुपम घायल हो गया। इन्हें उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।