कार पर मधुमक्खियों का हमला, 5 घायल

मप्र के कटनी जिले में वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार की कार पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे कार ड्राइवर से अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। इनमें एक ही परिवार की तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सेन परिवार के पांच सदस्य अपनी टाटा इंडिगो कार से उमरिया जिले महोली से कटनी के कुआं जाने के लिए शनिवार सुबह रवाना हुआ था। दोपहर करीब चार बजे जब परिवार हरतला पहुंचा तो खिड़की के कांच खुले होने से मुधमक्खियां कार में घुस गई। इससे कार ड्राइवर प्रहलाद सेन अपना नियंत्रण खो बैठा और कार एक पेड़ से जा टकराई। इसमें 35 साल की राधा सेन, 45 साल की आशा सेन, 48 साल की श्यामा सेन समेत उसका बेटा 8 साल का मोहित और 5 साल का अनुपम घायल हो गया। इन्हें उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!