इंदौर। वेलेंटाइन डे पर रिश्तों के खून का बेहद खौफनाक मामला सामने आया है. यहां सात जन्मों का रिश्ता पल भर में खत्म हो गया. एक पति ने वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मामला द्वारकापुरी इलाके का है. यहां नारायण नाम के युवक ने जिन हाथों से अनिता का हाथ थामा था, उन्हीं हाथों से उसका खून कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर द्वारकापुरी पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. बताया जा रहा है कि पत्नी पर चरित्र शंका के कारण नारायण ने उसे मौत के घाट उतार दिया. नारायण ने किसी धारदार हथियार से अनिता पर हमला किया, जिसकी वजह से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. पांच से सात मिनट के अंदर इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया.
घटना में आया नया मोड़
इस मामले में एक नयो मोड़ आ गया पति नारायण ने जिला अस्पातल में पहुंचकर खुदकुशी की कोशिश की. उसने पहले तो अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया और फिर धारदार हथियार से खुद का गला काट लिया.
करीब आधे घंटे चले इस घटनाक्रम में नारायण बुरी तरह से घायल हो गया है. नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल से एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया है.