भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने जेएनयू मामले में भाजपा को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर भाजपा और जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के गठबंधन पर सवाल उठाए.
उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा कि, कश्मीर में भाजपा ने पीडीपी जिनके साथ सरकार बनायीं है वो अफजल गुरु को शहीद मानते है. वो भी क्या देश द्रोह की श्रेणी में आते हैं ?
क्या है मामला
दरअसल, 9 फरवरी को जेएनयू परिसर में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. आरोप है कि इस कार्यक्रम में भारत विरोधी नारे लगाए गए थे. पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद महेश गिरी की शिकायत पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है, जिसमें कन्हैया पर भी इस मामले में शामिल होने के आरोप पर पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.