दादा आर्मी में थे पोता आतंकी बन गया

भाेपाल। अौबेदुल्लागंज से करीब 12 किलोमीटर दूर बरखेड़ा गांव। अजहर इकबाल यहीं का है। अजहर के दादा महमुदल हसन फौज में थे। रिटायर होने के बाद सरकार की तरफ से ग्राम सिंगपुर में करीब 60 एकड़ जमीन मिली थी। यह परिवार उसी पर जमीन पर खेती कर रहा है।

8 साल से था घर से बाहर
वह यहीं के एक निजी स्कूल में पांचवीं तक पढ़ा। फिर यहीं के मदरसे में दाखिल हो गया। उसके बाद होशंगाबाद के मालीखेड़ी मदरसे में चला गया। फिर वह आलिम की पढ़ाई के लिए सहारनपुर गया। परिवार में दो भाई एवं दो बहने हैं। सबसे बड़ी बहन नाजनी फातमा, छोटी बहन मदीहा, अजहर इकबाल और उमर खान है। उमर भोपाल के ही एक काॅलेज में पढ़ रहा है। बहन एक निजी स्कूल में पढ़ती है। वह आठ सालों से घर से बाहर है। साल भर में एक या दो बार ही अपने गांव आता था। गांव वालों से उसका संपर्क सीमित ही था। वह ज्यादा समय घर में ही रहता।

बहुता सीधा था लेकिन मजहबी मामलों में दिलचस्पी
गांव के एक शिक्षक रईस खान ने बताया कि वह बहुत ही सीधा था लेकिन मजहबी मामलों में उसकी दिलचस्पी ज्यादा थी। वह इस हद तक जाएगा इस पर यकीन करना मुश्किल है। बचपन में साथ पढ़ने वाली सईमा एवं आफरीन ने बताया कि वह जब भी गांव आया हमसे जरूर मिला। उससे मिलकर कभी नहीं लगा कि वह ऐसी हरकतों में शामिल होगा।

इस घटना के बाद सोमवार शाम को जैसे ही अजहर की मां सबा अंजुम को यह मालूम हुआ तो उनकी तबियत बिगड़ गई। भोपाल में चौकी इमामबाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अभी यह परिवार भोपाल में ही है।

अजहर को जल्दी अंग्रेजी सीखने की ललक थी 
अजहर इकबाल ने टोल वाली मस्जिद और मदरसे के नजदीक स्थित अट्रेक्शन कोचिंग 11 जनवरी को ज्वाइन की थी। वह सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे के बैच में था। इसमें टीचर समीर ठाकुर पढ़ाते थे। बैच में कुल 13 विद्यार्थियों के एडमिशन थे। इनमें 11 लड़कियां हैं। उसका दूसरा साथी मोती मस्जिद के पास रहने वाला है। लेकिन, वह उससे बात नहीं करता था। अजहर कोचिंग में पिछले 15-20 दिन से अंग्रेजी पढ़ने आता था। उसने खुद को पुतलीघर के नजदीक का रहने वाला बताया था। कोचिंग के डायरेक्टर अशफाक अहमद ने बताया कि अजहर को जल्दी अंग्रेजी सीखने की ललक के कारण ही समीर ठाकुर के बैच में शामिल किया गया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!