मुंबई। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश में किसान फ़सल बीमा योजना की शुरुआत कर रहे थे, एक भाजपा सांसद का बयान सामने आया कि आत्महत्या आज किसानों में फ़ैशन बन गया है. उत्तर मुंबई के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने बोरीवली में कहा कि किसान आत्महत्या भूख और कर्ज़ की वजह से नहीं है बल्कि आत्महत्या को लेकर किसानों में फैशन सा चल पड़ा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ गोपाल शेट्टी ने कहा, ''किसानों की आत्महत्या की सभी घटनाएं केवल भूख और बेरोज़गारी की वजह से नहीं हुई हैं. यह उनमें फ़ैशन और चलन बन गया है. अगर महाराष्ट्र सरकार पांच लाख रुपए देती है, तो कोई और सरकार सात या आठ लाख रुपए दे देगी. यहां किसानों को पैसे देने की प्रतियोगिता चल रही है.''