
दरसअल, शहर के मुख्य बाजार में शनिवार सुबह एक महिला सड़क पर जा रही थी. इसी दौरान एक राह चलते किशोरवय लड़के ने महिला के गले पर झपट्टा मारते हुए चेन खींचने की कोशिश की.
महिला के चिल्लाने की आवाज सुनते ही वहां मौजूद लोगों ने चेन स्नेचर को दबोच लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच भीड़ में शामिल महिला के एक परिचित युवक ने पिटते हुए चेन स्नेचर को छुड़ा लिया और डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट की तरह ऊपर उठाकर जोरदार ताकत के साथ जमीन पर धड़ाक से पटक दिया. वहां मौजूद कुछ समझदार लोगों ने जैसे-तैसे आरोपी को बचाया. जहां से आरोपी रोते हुए भाग खड़ा हुआ.