
जानकारी के मुताबिक, सीहोर के मनासिया गिल्लोरा गांव के एक खेत में एएसआई रंगलाल उइके का संदिग्ध हालत में शव पड़ा हुआ था. जिसकी जानकारी खेत मालिक ने नसरुल्लागंज थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के शव को देखकर संभावना व्यक्त की जा रही है कि मामला हत्या से जुड़ा हो सकता है. बहरहाल, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस की मानें तो पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा.