स्वच्छ भारत मिशन: डिप्टी कमिश्नर नंगे पैर रहेंगे

भोपाल। ‘कसम गांव की लेते हैं, जब तक खरबई को कचरे से कंचन नहीं बना देंगे तब तक नंगे पैर रहेंगे’। ऐसी सौगंध पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर सुधीर जैन और गांव के अन्य 26 लोगों ने ली है। यह कसम रायसेन जिले के विधायक और वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार के सामने ली गई है। प्रदेश में इस तरह की पहल अपने आप में पहली बार मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा पर भारत को स्वच्छ बनाने के लिए मध्यप्रदेश से बड़ी पहल शुरू की गई है। 10 फरवरी को रायसेन जिले के खरबई ग्राम में स्वच्छता पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसी दौरान डिप्टी कमिश्नर सुधीर जैन ने घोषणा कर दी कि वे खरबई को कचरे से कंचन बनाएंगे। जबतक वे अपने मिशन में सफल नहीं हो जाते, वे नंगे पैर रहेंगे। जैन की यह बात सुनकर गांव के कई अन्य लोग भी आगे बढ़े और संकल्प लिया कि वे भी इस अभियान में कदम से कदम मिलाएंगे।

2 हजार की है आबादी
ग्राम खरबई, मंत्री गौरीशंकर शेजवार के विधानसभा क्षेत्र में हैं। यहां की आबादी करीब 200 परिवारों की है। गांव में सभी वर्ग के लोग निवास करते हैं।

कसम खाने वाले कौन क्या
किशन राय पूर्व सरपंच, गोविंद शर्मा सरपंच के पुत्र, गणेश राय उप सरपंच, डॉ.निमाई विश्वास, कैलाश साहू, पदम सिंह और संतोष आदि हैं। इन सबने नंगे पैर रहने की सौगंध ली है।

ये लिया संकल्प
स्वच्छ भारत मिशन के डिप्टी कमिश्नर के साथ ग्रामीणों ने ग्राम खरबई को गोद लिया है। उन्होंने तय किया है कि गांव का ठोस व तरल अपशिष्ट पदार्थ का प्रबंधन करेंगे। गांव के हर घर का गंदा पानी बाहर निकले। हर घर के पास किचन गार्डन होगा। जो भी कचरा निकलेगा उसे खाद बनाने के उपयोग में लाया जाएगा। पॉलीथीन का उपयोग नहीं करेंगे, अगर उपयोग हुआ तो एकत्र करके कबाड़ियों को बेचेंगे। पॉलीथीन न जलाएंगे और न नालियों में फेंकेंगे। गांव के एक आॅटो चालक ने संकल्प लिया है कि वे गांव का कचरा नि:शुल्क ढोने का काम करेगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!