भोपाल। वेतमान सहित अनुकंपा नियुक्ति और अन्य मांगों को लेकर रविवार को भेल दशहरा मैदान में प्रदेश पंचायत सचिव, सहायक सचिव और मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ ने कलम कार्यालय बंद महाआंदोलन के तहत धरना दिया और रैली निकाली और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदेशभर के लगभग 23 हजार ग्राम पंचायतों के सचिव कार्यालयों में 23 फरवरी से तालाबंदी कर हड़ताल पर बैठे हैं। रविवार को भेल दशहरा मैदान पर पंचायत सचिव, सहायक सचिव और मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर राज्यस्तरीय धरना दिया। पंचायत सचिवों की मांग है कि उनके लिए अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान, वेतन का श्रेणीकरण, 50 प्रतिशत पदों पर विभाग पदोन्नति सहित अन्य मांगे पूरी की जाए। वहीं सहायक सचिव और मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों ने नियमीतिकरण सहित अन्य मांगो को लेकर प्रदर्शन किया।