भोपाल। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयुक्त सचिव लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों की 71 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु गठित अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की आज मिलन रेस्टोरेंट महाराणाप्रताप नगर में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मोर्चा द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन के दूसरे चरण में अम्बेडकर पार्क सेकण्ड बस स्टाप भोपाल साथ ही जिलों में जिला कलेक्टर कार्यालयों पर दिये जा रहे धरने की तैयारी की समीक्षा की गई।
लक्ष्मीनारायण शर्मा संयुक्त सचिव मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने बताया कि प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों की 71 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु तीन चरणों का प्रदेशव्यापी आदोलन किया जा रहा है । आंदोलन के दूसरे चरण में 1 मार्च 2016 को पूरे प्रांत में कर्मचारी अधिकारी जिला कलेक्टर कार्यालयों पर धरना देंगे। भोपाल में यह धरना अम्बेडकर पार्क सेकण्ड बस स्टाप पर दोपहर 12.30 बजे से 2.00 बजे तक दिया जायेंगा। लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि मोर्चा के घटक संगठनों के पदाधिकारियों को जिन संभागों ओर जिलों के दौरों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी वह पूर्ण हो गई है। पदाधिकारियों ने जिलों के दौरे से लोटने के उपरांत आज की समीक्षा बैठक में बताया कि जिलों में प्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में सरकार की वादा खिलाफी के प्रति भारी रोष है और मोर्चा द्वारा किये जा रहे एक मार्च के धरना प्रदर्षन एवं 11 मार्च के सामूहिक अवकाष में प्रदेष के लाखों अधिकारी कर्मचारी बढचढ कर हिस्सा लेंगे। भोपाल की विभागीय समितियों के पदाधिकारियों ने भी समीक्षा बैठक में जानकारी दी की भोपाल के धरने में हजारों कर्मचारी उपस्थित रहेंगे ।
आज की बैठक में ये रहे उपस्थित
आज की समीक्षा बैठक में मध्यप्रदेष अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी सर्वश्री भुवनेष पटेल, वीरेन्द्र खोंगल, जीतेन्द्र सिंह, अषोक शर्मा, एम.एस. परिहार, अरूण द्विवेदी, साविर खान,अषोक पाण्डेय, निहाल सिंह जाट, लक्ष्मीनारायण शर्मा, सुभाष शर्मा, प्रवीण आर्य, विजय रघुवंषी,रविकांत बरोलिया, भानू प्रकाष तिवारी, रमेष राठोर, राजकुमार चंदेल,विजय रायकवार, श्रीमती पाटिल आदि ने रणनीति पर विचार विमर्ष किया तथा तैयारी के संबंध में निर्देष जारी किये । इस अवसर पर उपस्थित विभागीय समिति के पदाधिकारियों को पोस्टर एवं फेलेक्स का वितरण का उन्हें चिपकाने के निर्देष भी दिये गये ।