हथोड़े से ATM तोड़ रहे थे LNCT के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स

भोपाल। सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम लूटने की कोशिश कर रहे दो युवक पुलिस की सतर्कता से मौके पर ही पकड़ लिए गए। आरोपी युवक इंजीनियरिंग के छात्र हैं। उनके पास से एटीएम तोड़ने के औजार भी बरामद हुए हैं। घटना शनिवार तड़के 3 से 5 के बीच रायसेन रोड स्थिति लक्ष्मीपति कॉलेज के पास हुई। एटीएम में करीब 3 लाख रुपए कैश रखे थे। पुलिस पूछताछ में एक आरोपी इंजीनियरिंग छात्र ने बताया कि गर्लफ्रेंड के गिरवी रखे जेवर उठाने के लिए उसने एटीएम लूटने की योजना बनाई थी।

बिलखिरिया थाना प्रभारी प्रज्ञा नामजोशी ने बताया कि गार्ड को बंधक बनाकर बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहे युवक सतना निवासी अंकित पुत्र कुंवर बहदुरसिंह कुशवाहा(23) और मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले अमित पुत्र दिलीप विश्वकर्मा(19) को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। अंकित ने गत वर्ष लक्ष्मीपति कॉलेज से बीई किया है। दोनों पटेल नगर में किराए के मकान में रहते हैं। अंकित पटेल नगर में कम्प्यूटर की शॉप चलाता है और बीई प्रथम वर्ष का छात्र है। उनके पास मिले बैग में मॉस्क, दास्ताने, कटर, रस्सी, स्क्रू ड्रायवर के अलावा नोट समेटकर ले जाने के उद्देश्य से रखी कपड़े की चादर के अलावा एक बिना नंबर की नई प्लेटिना बाइक बरामद की गई है।

कैसे पकड़ाए
बिलखिरिया थाने का गश्ती वाहन तड़के करीब 4 बजे लक्ष्मीपति कॉलेज के सामने स्थित एटीएम के सामने रुका। चालक ने हूटर बजाया तो गार्ड की तरफ से व्हिसिल नहीं बजाई गई। साथ ही उनकी नजर वहां खड़ी बिना नंबर की बाइक पर पड़ी, उसमें चाभी भी लगी थी। इस पर एएसआई जिंदलसिंह को शक हुआ। गाड़ी से उतरकर उन्होंने एटीएम के गार्ड कंछेदीलाल अहिरवार को आवाज लगाई, तभी एक मोटा से लड़का व्हिसिल बजाता हुआ बाहर निकला। वह यह जताने की कोशिश कर रहा था, कि गार्ड की जगह वह ड्यूटी पर है। इस बीच एएसआई गार्ड के रूम में पहुंच गए। कन्छेदीलाल के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसके मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही डायल-100 की वाहन भी पहुंच गई और दोनों को हिरासत में ले लिया गया।

सीसीटीवी, फोन के तार काट दिए
शातिर युवकों ने फोन के अलावा सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन भी काट दिया था। एटीएम खोलने के तमाम उपकरण के अलावा भारी हथोड़ा भी उन्होंने अपने पास रखा था। यह हथोड़ा उन्हें एटीएम के पास से ही मिला था।

दुकान में संसाधन बढ़ाने थे
पूछताछ में अमित ने पुलिस को बताया कि उसकी गर्ल फ्रेंड नर्सिंग का कोर्स कर रही है। जरूरत पड़ने पर उसने जेवर गिरवी रखे थे। उन्हें उठाने के लिए रुपयों की जरूरत थी। उधर अंकित का कहना था कि वह अपनी दुकान में और संसाधन बढ़ाना चाहता था। इसके लिए एटीएम लूटने की योजना बनाई थी।

शादी में जाने का कहकर निकले थे घर से
अंकित और अमित के साथ उनके भाई-बहन भी रहते हैं। दोनों शुक्रवार रात को उनसे दोस्त के यहां शादी में जाने का कहकर निकले थे। योजना के तहत उन्होंने अपने दोस्त नितिन से उसकी नई प्लेटिना बाइक भी शादी में जाने का कहकर मांगी थी। उसका अभी रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं आया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मारपीट कर लूट करने का केस दर्ज किया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!