मंदसौर। प्रदेश में पिछले सीजन के दौरान हुई अल्पवर्षा और उसके बाद सूखे का असर अब बाजारों के अलावा शराब कारोबार पर भी साफ नजर आ रहा है. मंदसौर में आबकारी विभाग ने अगले साल के कारोबार के लिए 28 ग्रुप के लायसेंसी ठेकों के टेण्डर बुलाये थे, लेकिन केवल सात ग्रुप पर ही टेण्डर पत्रक आने से बाकि 21 ग्रुपों के लायसेंस की कार्रवाई कैंसिल करना पड़ी.
खास बात यह है कि प्रशासन को जिन सात ग्रुपों के टेण्डर मिले हैं, उन पर भी उन्हें ज्यादा राजस्व की आय नहीं मिली है. हालांकि, राजस्थान की सीमा से लगे चम्बल बांध के ग्रुप का ठेका पिछले साल की तुलना में 17 फीसदी अधिक रकम यानी 2 करोड़ 25 लाख 25 हजार 512 रुपए के टेण्डर पर स्वीकृत हुआ है. लिहाजा, विभाग ने इसके समेत बाकि के 6 ग्रुप के लायसेंस स्वीकृत कर दिए हैं. लेकिन बाकि बचे 21 ग्रुपों में टेण्डर पत्रक ही नहीं आने से विभाग के अधिकारी खासे चिंता में हैं.
आबकारी उपायुक्त अमोलकसिंह छाबड़ा ने बताया कि, विभाग ने दोबारा टेण्डर बुलाने के लिये 11 मार्च की तारीख तय की है. हालांकि, इलाके में पड़े सूखे और सिंहस्थ आयोजन के चलते कारोबारियों का इस बार इन ठेकों के प्रति कम रुचि नजर आ रही है.