जबलपुर। सालाना कार्यक्रम के लिए 100 रुपए और दाल-चावल न लाने पर स्कूल टीचर ने 7वीं कक्षा के छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि छात्र का बांया हाथ फ्रैक्चर हो गया। मामला त्रिमूर्ति नगर कृष्णा कॉलोनी दमोहनाका स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का है। अभिभावकों का आरोप है स्कूल टीचर सुनंदा ठाकुर ने छात्र को रूल से पीटा जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। शनिवार को अभिभावकों के साथ पहुंचे जय रेवाखंड के कार्यकर्ताओं ने पहले गोहलपुर थाने में प्रदर्शन कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और फिर स्कूल पहुंच कर जमकर हंगामा किया। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि किसी छात्र के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है।
खेती-किसानी से नहीं मिली फुर्सत
छात्र सिद्धार्थ पटेल के पिता कमलेश पटेल ने बताया कि वे पनागर में खेती-किसानी का काम करते हैं। किराए का मकान लेकर यहीं रहते हैं। स्कूल नजदीक था इसलिए पिछले साल स्कूल में बेटे का दाखिला करा दिया। किसानी के काम से फुर्सत नहीं मिली इसलिए स्कूल कार्यक्रम के लिए 100 रुपए और दाल-चावल देने में देरी हो गई। शुक्रवार को बच्चा जब घर आया तो उसका बांया हाथ सूजा हुआ था। पूछने पर बताया कि स्कूल टीचर ने 100 रुपए जमा न करने पर पिटाई की है। बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है।