भोपाल। भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में अब ब्याज दर पर 6.5 फीसदी तक की छूट मिलेगी। यह छूट छह लाख रुपए तक के लोन पर दी जाएगी। इसके बाद जितना भी लोन होगा, उस पर बैंक निर्धारित ब्याज दर वसूलेगा। इसके लिए बीडीए ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से अनुबंध भी कर लिया है।
यह व्यवस्था जून 2015 के बाद के प्रोजेक्ट्स पर प्रभावी रहेगी। बीडीए ने बर्रई और नवीबाग स्कीम से इसे लागू भी कर दिया है। इसके बाद अन्य योजनाओं में लोगों को इसका फायदा मिलेगा। बैंकों द्वारा लोन के ब्याज पर यह छूट केंद्र सरकार की हाउसिंग फॉर ऑल योजना के तहत दी जाएगी। हालांकि ओरिएंटल को छोड़ अन्य बैंकों ने यह व्यवस्था अभी लागू नहीं की है।
ऐसे समझें ब्याज पर छूट का गणित
अगर आपने किसी प्रोजेक्ट के लिए छह लाख रुपए का होम लोन लिया है और बैंक का ब्याज 10 फीसदी है तो इसमें 6.5 फीसदी ब्याज माफ हो जाएगा। बस आपको 3.5 फीसदी ब्याज ही चुकाना होगा। वही अगर आप सात लाख रुपए का लोन ले रहे हैं तो छह लाख तक को आपको छूट मिलेगी। शेष एक लाख पर पूरा बयाज देना होगा।