छतरपुर। शादी का झांसा देकर एक शिक्षक का छात्रा से रेप किए जाने का मामला सामने आया है. दुष्कर्म के बाद जब छात्रा का गर्भ ठहर गया तो आरोपी शिक्षक ने उसका गर्भपात करवा दिया. घटना सिविल लाइन थाने के चौबे कॉलोनी की है. यहां एक मकान में किराए से रहने वाला शिक्षक आशीष श्रीधर अपने घर पर ही ट्यूशन चलाता है. जानकारी के मुताबिक, आशीष के घर पर एक 21 वर्षीय युवती भी ट्यूशन पढ़ने जाती थी.
इसी दौरान आशीष ने पहले तो प्रेम जाल में फंसाते हुए युवती के साथ नजदीकी बढ़ाना शुरू कर दी और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. घटना के बाद जब छात्रा का गर्भ ठहर गया तो उसने इस बारे में आशीष को बताया. इस पर आरोपी शिक्षक ने छात्रा पर दबाव बनाते हुए उसका गर्भपात करवा दिया. कुछ दिनों बाद जब युवती की तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल ले गए. जिसके बाद युवती ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी.
परिजनों और छात्रा ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने शिक्षक आशीष श्रीधर पर 376 का मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि, आशीष मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महोबा का रहने वाला है और छतरपुर में एक निजी स्कूल में पढ़ाता है.