भोपाल। व्यापमं की परीक्षा में फिर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। अगस्त 2015 में हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा के शनिवार को आए रिजल्ट में क्वालिफाइड घोषित किए गए 5.13 लाख परीक्षार्थियों को सोमवार को डिसक्वालिफाइड कर दिया गया। यह सब कट-कॉपी पेस्ट के चलते हुआ। 2013 के रिजल्ट प्रोग्राम को 2015 के रिजल्ट में प्रोसेस कर दिया गया।
शनिवार को क्वालिफाइड घोषित उम्मीदवारों ने सोमवार को मार्कशीट डाउनलोड की ताे इसमें वे डिसक्वालिफाइड थे। नाराज उम्मीदवारों ने व्यापमं दफ्तर के सामने हंगामा किया। व्यापमं के डायरेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने कहा- गड़बड़ी के लिए एग्जाम शाखा के प्रोग्रामर अशोक कुमार देवनानी को निलंबित किया है। ज्वाइंट कंट्रोलर संतोष कुमार गांधी को भी नोटिस जारी किया है।