लाठीचार्ज से बचने पुल से कूदे मनरेगा कर्मचारी

भोपाल। मनरेगा में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इससे प्रदर्शनकारी भड़क गए और सैकड़ों की संख्या में सामने आकर सड़क पर बैठ गए। प्रदर्शन के कारण यातायात प्रभावित रहा। प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस की लाठियों और आंसू गैस से बचने के लिए कुछ प्रदर्शनकारी भानपुर पुल पर से नीचे कूद गए, जिनसे उन्हें गंभीर चोट आई हैं। घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मनरेगा संविदा अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सहायक संगठन के बैनर तले यह प्रदर्शन छोला दशहरा मैदान पर किया गया। प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र चौकसे ने बताया कि शासन-प्रशासन द्वारा अब भी कोई कदम नहीं उठाया गया, तो 8 फरवरी से कलम बंद हड़ताल करेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !