दमोह। दमोह से जबलपुर जाने वाले रास्ते पर बने मारुताल मिडिल स्कूल में कथित तौर पर प्रेत-आत्माओं के चलते लोगों में दहशत है। चार दिन से यहां के सभी क्लास रूम्स में ताला लगा है। स्टूडेंट्स खुले मैदान में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं।
इंस्पेक्शन के लिए आने वाली टीम भी डरी..
शनिवार को स्कूल के इंस्पेक्शन के लिए टीम यहां आने वाली थी, लेकिन काम का बहाना बनाकर टीम नहीं पहुंची।
स्कूल मैनेजेमेंट कह रहा है कि क्लास रूम्स में प्रेत आत्मा का साया है। इसको शांत कराने के लिए सोमवार को पूजन की जाएगी। इसके बाद ही इन कमरों को खोला जाएगा।
प्रिंसीपल एस. लाल के मुताबिक, चार दिन पहले चार स्टूडेंट्स बेहोश हो गईं थीं।
होश में आने के बाद ये किसी पास के गांव ले जाने को कह रही थीं। घटना से डरकर मैनेजमेंट ने सभी रूम्स को बंद करा दिया।
जो स्टूडेंट्स बेहोश हुईं थीं वो घटना के बाद से ही स्कूल नहीं आ रही हैं।
स्कूल में पूजा कराना चाहते हैं पेरेंट्स
घटना से परेशान प्रिंसीपल ने इसकी जानकारी एजुकेशन डिपार्टमेंट को भी दी।
टीचर्स की एक टीम स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से भी मिली।
लेकिन पेरेंट्स ने टीम से कहा कि उनके बच्चे क्लास रूम्स में तभी जाएंगे जब पूजा-पाठ करा लिया जाएगा।
इसी वजह से स्कूल मैनेजमेंट ने पूजा के लिए सोमवार का दिन तय किया।