भोपाल। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सीधी जिला अध्यक्ष राजीव गौतम के द्वारा बताया गया कि प्रदेश के समूचे 51 जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरूआत की जा रही है जिसमें 35000 से ज्यादा कर्मचारी संम्मिलित होंगे और अपने-अपने जिलों पर हड़ताल करेगें ।
संघ द्वारा इस वर्ष 09 बार पत्राचार के माध्यम से एवं 03 से 04 बार उच्च अधिकारियों एवं मंत्री महोदय से मिलकर नियमितीकरण सहित 09 सूत्रियों मांगो के निराकरण हेतु अनुरोध किया गया था और इसी क्रम में एक माह पूर्व 29.01.2016 को नीलम पार्क भोपाल में हजारों की संख्या में एकत्र होकर एक दिवस का हल्ला बोल शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से शासन का ध्यानाकर्षण कराया था, किन्तु प्रशासन ने बिलकुल भी ध्यान नही दिया है जिसके कारण संघ द्वारा 29.02.2016 से अनिश्चितकालीन हड़ताल व्यापक पैमाने पर समूचे म.प्र. में सूचना दी गई कि संविदा कर्मचारियों के लिए 05 सदस्यीय समिति बनाकर सभी 09 मांगो पर विचार करने हेतु लेख कर अवगत कराया गया है साथ ही प्रतिनिधि मण्डल को समय लेकर कार्य दिवस में मिलने हेतु बुलाया गया है।
जिसके प्रति उत्तर में संघ द्वारा यह मांग रखी गयी है कि बैठक की अध्यक्षता माननीय प्रमुख सचिव या मिशन संचालक महोदया करें एवं प्रतिनिधि मंण्डल को उक्त बैठक में शामिल कर 9 सूत्रिय मागों पर बिन्दु वार चर्चा एवं गठित कमेटी द्वारा दी गई अनुशंसाओं का विवरण भी सार्वजनिक करें बैठक में संघ की सहमति के पश्चात ही यह निर्णय लिया जा सकेगा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित होगी या नही। उक्त बैठक सम्पन्न होने तक भी हड़ताल अनवरत जारी रहेगी।
संघ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया जा रहा है कि प्रदेश के 127 विधायकों एवं सासदों द्वारा माननीय मुख्यमत्री महोदय को पत्र लिखकर नियमितीकरण करने हेतु अनुशंसा एवं सहमति प्रदान कर दी गई। इस प्रकार विधानसभा में कोई भी प्रस्ताव पारित करने के लिए बहुमत तो मिल चुका है । इसलिए जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर गम्भीरता पर विचार करते हुए यथाशीघ्र संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित करने की कृपा करें ।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से निम्नलिखित सेवाएॅ ठप्प हो जायेगी ।
1. जननी सुरक्षा योजना
2. ओ.पी.डी.आय.पी.डी.प्रभावित होगी
3. निःशुल्क औषधि वितरण
4. आर.बी.एस.के.अन्र्तगत स्कूल एवं आगनबाड़ी में दर्ज बच्चों की जांच
5. समस्त पैथालाजी जांच
6. एक्स-रे जांच
7. कुपोषित बच्चों का इलाज एवं एन.आर.सी.में भर्ती नही होगी
8. टी.बी. जांच एवं उपचार
9. मलेरिया रोक थाम कार्यक्रम
10. गर्भवती महिलाओं की जांच एवं टीकाकरण
11. बच्चों का टीकाकरण
12. जननी सुरक्षा कार्यक्रम
13. कार्यालयीन कार्य
14. समस्त प्रकार की रिर्पोटिंग
15. ई-हेल्थ कार्यक्रम
16. वित्तीय भुगतान कार्य एवं क्लोजिंग
17. ब्लड बैंक-एस.एन.सी.यू., कालसेन्टर एवं अन्य, आकस्मिक सेवाएॅ
18. लोप्रेन्सी, एडस, आयूष एवं अंधत्व कार्यक्रम
संघ का एवं संविदा कर्मचारियों का उददेश्य कभी जन सामान्य को असुविधा होने देना नही है बल्कि सम्पूर्ण सम्परण, निष्ठा एवं सेवा भाव के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्राम के अतिम छोर तक पहुंचाना है इसी सेवा भाव से विभाग एवं समाज को 10 से 12 वर्षों से संविदा कर्मचारी निरन्तर विकट परिस्थितियों मंे एवं मूल भूत सुविधाओं के आभाव में स्वास्थ्य सेवाओं को फलीभूत होने दे रहे है किन्तु स्वयं शासन से सोषित, पीड़ित एवं उपेच्छित है जिसके कारण विवसता में यह हड़ताल कर प्रशासन से संविदा कर्मचारियों के भविष्य का जबाब मांगा जा रहा है ।