मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक में रिजर्वेशन की मांग कर रहे मराठा संघ के लोगों की एक तस्वीर ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, 1 दिन के अनशन पर बैठे लोगों में एक ऐसा शख्स है, जिसने करीब 1 किलो सोने का जेवर पहन रखा है। रिजर्वेशन के लिए नारे बुलंद कर रहे इस शख्स का नाम अनूप स्वरूप है जो शिवसेना का नेता है।
अनूप स्वरूप पर सबकी नजर
अनूप स्वरूप को देखकर हर कोई रिजर्वेशन की मांग करनेवालों पर सवाल खड़ा करने लगा है। अनूप स्वरूप शिवसेना के लीडर हैं। लोगों का कहना है कि अनूप स्वरूप शिवसेना में किसी बड़े पद पर हैं। सोने की चेन पहनकर आरक्षण की मांग कर रहे हैं।