माफिया के 3 गुंडों का मुकाबला नहीं कर पाए SAF के 15 हथियारबंद जवान

ग्वालियर। मुरैना में रेत माफिया ने कार्रवाई करने पहुंची फोरेस्ट टीम को पिटाई कर वापस खदेड़ दिया। टीम के साथ गए SAF के सशस्त्र जवान भी माफिया की गोलियों का सामना नहीं कर सके। जबकि रेत माफिया की ओर से गोली चलाने वाले तीन लोग थे, और SAF के 15 हथियारबंद जवान थे। 

रेत के अवैध कारोबार को रोकने कार्रवाई करन पहुंची फोरेस्ट की टीम SDO फोरेस्ट SK प्रजापति, मुरैना, जौरा व चंबल सेंक्चुरी के रेंजर वन रक्षकों और SAF के 15 सशस्त्र जवानों के दल के साथ शनिवार को बानमोर पहुंचे।
टीम ने हाईवे पर जाम लगाकर रेत से भरे तीन ट्रेक्टर-ट्रालियों को रोकने की कोशिश की। पुलिस की मौजूदगी को दूर से देखकर दो ट्रेक्टर तो इधर-उधर गलियों में भाग निकले, लेकिन एक ट्रेक्टर को पुलिस व वन विभाग की टीम ने जैतपुर रोड पर पकड़ लिया। इस पर रेत माफिया के तीन लोगों ने फोरेस्ट टीम पर पहले पथराव व बाद में गोलीबारी भी। जबाव  SAF के जवान मैदान छोड़कर भाग गए। एक हवाई फायर तक नहीं किया। 

रेत माफिया द्वारा किए गए पथराव से जौरा रेंजर की स्कॉर्पियो MP07-EA-1346 का पीछे का ग्लास चकनाचूर हो गया रीयर-व्यू मिरर भी पथराव में टूट गया। एक पत्थर रेंजर दीपक शर्मा की कनपटी पर लगा, जिससे वो जख्मी हो गए। वन रक्षक विनोद उपाध्याय को भी मामूली चोटें आई। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!