आपके भोपाल सामाचार डाॅट काॅम में प्रदर्शित न्यूज के माध्यम से मुझे पता चला की व्यापम द्वारा वन रक्षक परीक्षा में पास विद्यार्थियों को फेल कर दिया है उसी अनुसार मेरे द्वारा आपना रोल नं. पुनः चेक किया गया तो मुझे फेल कर दिया गया है।
आपसे निवदेन है कि मेरे परिवार में हर्ष का माहौल था मैं बहुत खुश था कि जीवन में अपने पैरो पर खडा होने लायक हो गया हूॅं। पर व्यापम द्वारा इस प्रकार की त्रुटि से मेरा मन दुखी हो गया और अब तो ऐसा लगता है कि वाकई में व्यायम मे हेरा-फेरी होती है। और उसे त्रृटि का नाम दे दिया जाता है। मैं आदरणीय मुख्यमंत्री से निवदेन करना चाहता हूं कि इस प्रकार से हुई गढबडियों के दोषियों को कडी सजा मिलनी चाहिए एवं उन्हे तत्काल से निलंबित कर दिया जाना चाहिए जो बेरोजगार के साथ ऐसा घटिया मजाक करते है।
कृपया आपसे अनुरोध है कि मुझे उचित न्याय दिलाने का कष्ट करें।
नरेश टोपिया