मप्र में 2 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद होंगे

भोपाल। छात्रों की घटती संख्या के कारण प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज लगातार बंद हो रहे हैं। नए शिक्षा सत्र के पहले फिर दो कॉलेज बंद होने जा रहे हैं। इनमें भोपाल का मानसरोवर इंजीनियरिंग कॉलेज और इंदौर का मंदसौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शामिल है। इन दोनों संस्थानों ने अपने कॉलेज बंद करने तकनीकी शिक्षा विभाग में आवेदन दिया है। 

विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के कई इंजीनियरिंग कॉलेजों ने अपने यहां की सीटें 30 प्रतिशत तक कम कर दी हैं। इसके बावजूद पूरी सीटें भर नहीं पा रही हैं। पिछले साल ही कई कॉलेजों में बहुत कम दाखिले हुए थे। गौरतलब है कि पिछले साल इंजीनियरिंग कॉलेजों में केवल 48 हजार दाखिले हुए थे, जबकि सीटें करीब 90 हजार थीं। कम दाखिलों की वजह बिहार और झारखंड में कॉलेज खुलना और अन्य प्रदेशों के छात्रों का यहां से रुझान कम होना भी है। व्यापमं घोटाला भी इसकी एक वजह है।

लगातार बढ़ रहा खर्च
इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालकों ने बताया कि कई कॉलेजों में पिछले तीन-चार साल से बहुत कम दाखिले हो रहे थे। ऐसे में स्टाफ का वेतन और अन्य खर्चे ही नहीं निकल पा रहे थे। यही वजह रही कि इंजीनियरिंग कॉलेज बंद करने पड़ रहे हैं। प्रदेश के करीब एक दर्जन बड़े कॉलेजों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर कॉलेजों में सीटें खाली रह जाती हैं। इस वजह से इन्हें बंद करना ही उचित है।

पांच हजार सीटें कम होंगी
अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में 200 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। इनमें फिलहाल 90 हजार सीटें हैं, जिनमें से करीब पांच हजार सीटें इस बार कम हो जाएंगी। इस तरह अब दाखिले करीब 85 हजार सीटों पर होंगे। ज्ञात हो कि जेईई मेन के लिए भी केवल 82 हजार छात्रों ने ही आवेदन किया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!