
मोहित के पिता राजेश कुमार का कहना है कि उनका बेटा बचपन से आम लोगों के लिए कुछ करना चाहता था। नए काम में हमेशा ऐसी प्रॉब्लम आती है। कुछ समय बाद सभी के हाथों में स्मार्टफोन आने पर सबको जवाब मिल जाएगा। इससे पहले मोहित मेरे साथ किराने की दुकान चलाता था। शामली जिले का निवासी मोहित ने इंटर तक की पढ़ाई शहर के सेंट आर सी कॉन्वेंट स्कुल से की, जबकि नोएडा के एक प्राइवेट कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई की।