
यह यात्रा का 22 वां जिला है। प्रदेश के सभी 51 जिलो में यह यात्रा पहुँचेगी इसके बाद प्रदेश के 313 ब्लाकों और संकुल केंद्र तक साल के अंत तक पहुँचेगी। अंत में भोपाल में इस यात्रा का समापन होगा जिसमे प्रदेश के अध्यापक शिक्षजगत से जुड़े लोग ,पालक, विद्यार्थी , लाखो लोग उपस्थित रहेंगे और सरकार से निजीकरण ना हो इसका अनुरोध करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक गण श्री नरेंद्र भार्गव (जिलाध्यक्ष) दामोदर धाकड़ मीडिया प्रभारी गुना ने बताया की इस सभा में जिले के हजारो शिक्षा जगत से जुड़े लोग भाग लेंगे साथ ही राज्याध्यपक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और कई जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे ।
सभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्तिथ रहने की अपील
नरेंद्र भार्गव, जिलाध्यक्ष RAS& दामोदर धाकड़ मीडिया प्रभारी , विनय रघुवंशी, अशोक भार्गव रमेश अहिर वार , बृजमोहन किरार, गयाप्रसाद, रविन्द्र भार्गव, अमित शर्मा, अंजना सेलर, सुचेता भार्गव राजकुमारी शर्मा , रचना भार्गव, रीना माने , पूजा नरवरिया , शिव कुमार रघुवंशी, कमलेश कुशवाह आदि सहित समस्त राज्य अध्यापक टीम गुना ने की हँ।