मप्र का बजट 23 से, 7000 सवाल लगे

Bhopal Samachar
भोपाल। विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार 23 फरवरी से शुरू होगा। सत्र के लिए 175 विधायकों ने प्रधानमंत्री कृषि बीमा, फसलों का मुआवजा न मिलने, पेयजल संकट और बिजली की किल्लत समेत अन्य मामलों के 7000 सवाल पूछे हैं। इनमें आधे से ज्यादा कृषि से संबंधित हैं। विधायक 5 मार्च तक सत्र के दौरान पूछे जाने वाले सवाल विधानसभा को भेज सकेंगे। माना जा रहा है कि प्रश्नों की संख्या 10 हजार तक पहुंच सकती है। 

विधानसभा सचिवालय के अफसर कहते हैं निश्चित रूप से इस बार सवाल पूछने वाले विधायकों की संख्या भी बढ़ी है। इससे पहले प्रश्न पूछने वाले विधायकों की संख्या बमुश्किल 100 ही पार कर पाती थी और प्रश्नों की संख्या भी लगभग पांच हजार ही रहती थी।

पूरे समय तक सत्र चलने और आम जनता के मुद्दों पर सार्थक चर्चा के लिए सत्र शुरू होने के एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक रामनिवास रावत कहते हैं कि प्रदेश के किसान परेशान हैं। किसानों की आत्महत्या के मामले में मप्र का स्थान देश में तीसरा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाका आधा-अधूरा ड्राफ्ट है। इसका किसानों को क्या लाभ मिलेगा अभी तक यह भी तय नहीं हो पाया है। पेयजल संकट गहरा रहा है। इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। 

वहीं, संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा कहते हैं कि आगामी सत्र बड़ा महत्वपूर्ण सत्र है। प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण के माध्यम से जनहित के मुद्दों पर चर्चा कराई जाएगी। कई विधेयक भी प्रस्तावित हैं जिन्हें पारित कराया जाएगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!