भोपाल। मशहूर मॉडल बनने का ख्वाब देखने वाले एक युवक ने बड़े तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली। वह दो दिन से घर नहीं लौटा था, बुधवार सुबह उसकी लाश करबला के पास बड़े तालाब में मिली। वह करीब 12 साल से डिप्रेशन में था और उसका एक डॉक्टर से इलाज भी चल रहा था। परिवार का अंदाजा है कि डिप्रेशन के कारण ही उसने ये कदम उठाया होगा।
बुधवार सुबह करीब पौने दस बजे करबला पंप हाउस के पास बड़े तालाब में एक युवक का शव नजर आने की सूचना कोहेफिजा पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलवाया। एसआई एमके बकोरिया ने बताया कि उसकी जेब में एक ड्राइविंग लाइसेंस और कुछ मोबाइल नंबर मिले। लाश आदित्य एवेन्यू, एयरपोर्ट रोड निवासी 30 वर्षीय अंकित ग्रोवर की थी। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने उसके परिवार को सूचना दी। पिता सुरेंद्र कुमार और भाई सौरभ भी यहां पहुंचे। कोहेफिजा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया।
पिता सुरेंद्र ने बताया कि अंकित ने हाल ही में बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है। उसे मॉडलिंग का शौक था। इसके लिए वह कई बार मुंबई और पुणे भी जा चुका था। अपना पोर्ट फोलियो और लुक्स सुधारने में उसने अब तक करीब 15 लाख रुपए खर्च किए थे, लेकिन कामयाब मॉडल नहीं बन सका। अंकित सोमवार शाम घर से निकला था। देर रात नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। दो दिन तक नहीं मिलने पर बुधवार को उसकी गुमशुदगी दर्ज करवानी थी, इससे पहले ही उसकी मौत की खबर मिल गई।