भोपाल। यदि आपने अपने किराएदारों की जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं दी है तो ये लापरवाही आपके लिए परेशानी बन सकती है। कलेक्टर निशांत वरवड़े के हाल ही में जारी आदेश के बाद राजधानी पुलिस ने बुधवार को ऐसे सात मकान मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। अफसरों का दावा है कि अगले दो महीने तक शहर के सभी थाना क्षेत्रों में ये कार्रवाई की जाएगी।
एएसपी राजेश सिंह भदौरिया के मुताबिक पहली कार्रवाई बरखेड़ा पठानी निवासी श्याम मीणा के खिलाफ गोविंदपुरा थाने में की गई। श्याम ने अपने सात किराएदारों की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी। दूसरी कार्रवाई जहांगीराबाद पुलिस ने अनवर खान के खिलाफ की। अनवर ने अपने दो किराएदारों की जानकारी पुलिस से छिपाई है। तीसरी कार्रवाई में प्रियंका नगर निवासी मुबीना बी को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने अपने दो किराएदारों की जानकारी नहीं दी है। ऐसे ही शाहजहानाबाद, हनुमानगंज और मंगलवारा पुलिस ने भी तीन मकान मालिकों को कलेक्टर के आदेश की अवहेलना का आरोपी बनाया है। एएसपी के मुताबिक इसमें अधिकतम एक वर्ष की सजा या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।
वेबसाइट पर दें जानकारी
यदि आप अपने किराएदार या नौकर की जानकारी घर बैठे देना चाहते हैं तो भोपाल पुलिस की वेबसाइटट www.bhopalpolice.com पर दे सकते हैं। या संबंधित थाने पहुंचकर भी ये जानकारी आसानी से दी जा सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले बीती 25 जनवरी को पुलिस ने तीन मकान मालिकों को आरोपी बनाया था।