भोपाल। वसंत पंचमी पर्व को लेकर लोगों में संशय की स्थिति है। 12 व 13 फरवरी दोनों दिन पंचमी तिथि है। पंचांग और पंडितों के बीच भी वसंत पंचमी पर्व को लेकर मत भिन्नता है।
गुफा मंदिर लालघाटी में 13 फरवरी शनिवार को वसंत पंचमी मनाई जाएगी। मंदिर के पुजारी पं. लेखराज शर्मा का कहना है कि महंत चंद्रमादास त्यागी के अनुसार शुक्रवार को पंचमी दोपहर 12 बजे के बाद शुरू होगी। शनिवार को सुबह 9.15 बजे तक पंचमी रहेगी। उदया तिथी में पंचमी होने के कारण इसे शनिवार को मनाना उचित है। पं. भंवर लाल शर्मा ने भी शनिवार को वसंतोत्सव मनाने की बात कही है।
वहीं, पं. प्रहलाद पंड्या का तर्क है कि वसंत पंचमी शुक्रवार 12 फरवरी को मनाई जाएगी। शनिवार को पंचमी अलसुबह तक ही रहेगी। सरस्वती पूजन दोपहर में की जाती है। इसलिए इसे पंचमी तिथि में ही मनाया जाएगा।जबकि पं. धर्मेंद्र शास्त्री का कहना है कि जब पंचमी तिथि दो दिन हो तो उसे पहले दिन ही मनाना शास्त्रसम्मत है। माघ माह के शुक्ल पक्ष की इस पंचमी पर शुक्रवार को सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा, जो पंचमी तिथि की शुभता को बढ़ाएगा।