विदिशा-दमोह में अाग पकड़ लेता है बोरवेल का पानी

विदिशा। पानी में भी भला कहीं आग लगती है? लेकिन विदिशा जिले के मंडीबामौरा कस्बे में रेलवे स्टेशन पर कराए गए बोर से निकले पानी में अचानक आग पकड़ने से लोगों में हड़कंप मच गया। ऐसी स्थिति दमोह जिले के पथरिया ब्लॉक के कई गांवों में पिछले दो सालों से बनी हुई है। ब्लॉक के कई गांवों जैसे-बोतराई, केवलारी, सेमरा लोधी, खेजरा, बिलानी और जेरठ में बोरिंग से पानी के साथ गैस निकल रही है। यह थोड़ी-सी चिंगारी के संपर्क में आते ही आग में बदल जाती है।

दो साल से निकल रही गैस..
ग्राम बोतराई निवासी भोलेराम और गौरीशंकर पटेल ने बताया कि, दो वर्षों से उनके बोर से गैस का रिसाव हो रहा है। कभी-कभी पाइप जल जाते हैं। यह खतरा भी रहता है कि कहीं बिजली के शार्ट सर्किट से आग न लग जाए। दोनों किसानों ने बताया कि इस बारे में उन्होंने प्रशासन से शिकायत की थी। इसके बाद दमोह से एक जांच टीम भी आई थी। लेकिन टीम यह कहकर निकल गई कि संभलकर कार्य करें। वे मशीन लेकर दुबारा जांच करने की बात कहकर ऐसे गए कि फिर लौटे नहीं। हालांकि कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा जांच कराने की बात कहते हैं। इसी गांव के लक्ष्मण पटेल ने बताया बताया कि उसके बोर में भी गैस निकलती है। पटवारी और आरआई कहते हैं कि गैस निकल रही है, तो बोर बंद क्यों नहीं कर देते? सेमरा लोधी निवासी मलखान सिंह की अलग परेशानी है। उनके बोर से पानी के बजाय सिर्फ दुर्गंध छोड़ती गैस निकलती है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!