सरकारी स्कूल में पढ़ा वेल्डिंग वाले का बेटा, अमेरिकी कंपनी ने दिया 1.02 करोड़ का पैकेज

भागलपुर/बिहार। सरकारी स्कूल से पढ़ाई करने वाले वात्सल्य सिंह चौहान को अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में 1.02 करोड़ रुपए पैकेज की नौकरी मिली है. वात्सल्य के जीवन की सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि वह एक वेल्डिंग करने वाले का बेटा है.

महज 21 साल के इस युवा ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया है. खगड़िया जिले के एक छोटे से गांव सनहौली के इस युवा ने 10वीं तक की पढ़ाई यहीं के सरकार स्कूल से की. पिता चंद्रकांत चौहान ने बताया, 'स्कूल के सारे टीचर बताते थे कि वात्सल्य पढ़ने में अच्छा है. उसपर ध्यान दीजिए.'

उन्‍होंने बताया, 'वात्सल्य जब इंटरमीडियट की परीक्षा में 75 फीसदी नंबर से पास हुआ तो उसने कोटा में जाकर आईआईटी की तैयारी करने की इच्छा जाहिर की. पैसे की तंगी थी, फिर भी 2011 में कोटा भेज दिया. कोटा में महज एक साल की तैयारी में वात्सल्य ने आईआईटी की परीक्षा में देशभर में 382वां रैंक हासिल किया. इसके बाद उसने आईआईटी खड़गपुर के कंप्यूटर साइंस कोर्स में दाखिला लिया.

इंजीनियरिंग की फीस भरने के लिए वात्सल्य ने 3.50 लाख का एजुकेशन लोन लिया था. अब बीटेक की पढ़ाई पूरी होते ही उसे अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी लगी है. इस मेधावी छात्र को 1.02 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!