1 से 8 तक के वार्षिक मूल्यांकन की तिथि घोषित

भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने कक्षा 1 से 8 तक की प्रारंभिक कक्षा के वार्षिक मूल्यांकन की तिथि घोषित कर दी हैं। कक्षा 5 एवं 8 का मूल्यांकन 26 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक किया जाएगा। इसका समय सुबह 8 से 11 बजे तक रहेगा। कक्षा 1 से 4 अौर कक्षा 6 एवं 7 का वार्षिक मूल्यांकन 04 अप्रैल से शुरू होकर 12 अप्रैल तक सुबह 11.30 से 2.30 बजे के बीच होगा। 

मालूम हो, कि कक्षा 5 एवं 8 का वार्षिक मूल्यांकन बोर्ड पैटर्न में किया जाएगा। इन कक्षाअों के प्रश्न-पत्र राज्य स्तर से प्रदाय किए जाएंगे। कक्षा 5 एवं 8 के परीक्षा केंद्र संबंधित शाला होंगे। परीक्षा केंद्राध्यक्ष अन्य शाला का प्रधानाध्यापक होगा। उत्तर पुस्तिका की जांच संकुल केंद्र स्तर पर होगी। उत्तर-पुस्तिका संकुल केंद्र बदलकर भेजी जाएंगी। शेष परीक्षा के प्रश्न-पत्र शाला स्तर पर तैयार किए जाएंगे। उत्तर-पुस्तिका की व्यवस्था शाला स्तर से की जाएगी। प्रारंभिक कक्षा के वार्षिक मूल्यांकन की तिथि अौर विस्तृत निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पद पर भी देखे जा सकते हैं। मूल्यांकन की सुचारू व्यवस्था के संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!