भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV लांच

महिंद्रा केयूवी100 आज भारत में लांच हो गई है और इसकी कीमत 4.42 लाख से 6.76 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पुणे) रखी है। महिंद्रा क्वांटो और टीयूवी300 के बाद यह 4 मीटर की पेशकश वाला बहुप्रतीक्षित यूटिलिटी व्हीकल है। महिंद्रा केयूवी100 पैट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट्स में आएगी। कम्पनी का दावा है कि सड़कों पर आते ही यह भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट एसयूवी होगी।

महिंद्रा केयूवी100 चार वैरिएंट्स K2, K4, K6 और टाॅप एंड वैरिएंट में K8 माॅडल होगा। डिजाइन के मामले में महिंद्रा केयूवी100 कम्पनी की लोकप्रिय एसयूवी एक्सयूवी500 से प्रेरित है। केयूवी100 का ग्राऊंड क्लियरेंस 170 एमएम है।

केयूवी100 दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन्स के साथ आती है जिसमें से एक स्टैंडर्ड 5 सीट लेआऊट और 6 सीट लेआऊट के साथ आती है। महिंद्रा केयूवी100 में इंफोटेनमैंट सिस्टम और 3.5 इंच डिस्प्ले स्क्रीन, इनबिल्ट ड्राइवर इंफोटेनमैंट सिस्टम, ब्लूटूथ आॅडियो और हैंड्स फ्री काॅल, यूएसबी, एयूएक्स, स्टेरयिंग माऊंटेड कंट्रोल्स, 4 स्पीकर और 2 ट्विटर, महिंद्रा ब्लू सैंस एप, थ्री स्पोक स्टेयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और अन्य फीचर्स कार के अंदर दिए गए हैं। जहां तक सुरक्षा की बात आती है तो इसमें एबीएस, ईबीडी और डुअल एयरबेग्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

Under the hood – केयूवी100 नई mFalcon सीरीज का पैट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। पैट्रोल इंजन mFalcon G80 1.2 लीटर यूनिट 82 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टार्क पैदा करता है। नया 1.2 लीटर आॅयल बर्नर, mFalcon D75 टर्बोचार्ज्ड डीजन इंजन 77 बीएचपी के साथ 190 एनएम का टार्क पैदा करता है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स के साथ आता है।

महिंद्रा केयूवी100 की कीमत 25.32 किलोमीटर प्रति लीटर (डीजल) और 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर (पैट्रोल) होगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!