
बीएसएनएल ने शुक्रवार को यहां बताया कि हाल में नये ग्राहकों के लिए नया टैरिफ वाउचर पेश किया गया था जो अब सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए मान्य होगा। यह शनिवार से पूरे देश में उपलब्ध होगा। इसके तहत 60 दिन की वैधता के साथ 88 रुपये के प्रति मिनट वाउचर पर बीएसएनएल के नेटवर्क पर पूरे देश में 10 पैसे प्रति मिनट कॉल की जा सकेगी, जबकि दूसरे नेटवर्क पर यह दर 30 पैसे प्रति मिनट होगी।
इसी तरह से 21 दिन की वैधता के साथ 42 रुपए प्रति सेेकेंड प्लान वाले वाउचर पर बीएसएनएल के नेटवर्क पर कॉल दर एक पैसा प्रति तीन सेकेंड की होगी तथा दूसरे नेटवर्क पर यह दो पैसे प्रति तीन सेकेंड होगी। इसके साथ ही कई और वाउचर हैं जिन पर 30 दिन और 90 दिन की वैधता के साथ ये दोनो कॉल दरें उपलब्ध हैं।