
सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की पूछताछ में भंगू ने इन 66 परिसम्पत्तियों का खुलासा किया है। कंपनी के अंतरिक्ष भवन में छह, गोपालदास भवन में 44, इंद्रप्रकाश भवन में 11 और स्टेट्समैन हाउस में पांच कार्यालय हैं।
सूत्रों के अनुसार निवेशकों को 45 हजार करोड़ रुपए से अधिक का चूना लगाने के आरोप में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए भंगू ने पूछताछ में यह भी बताया है कि उनके पास दिल्ली के रजोकरी में 11.5 एकड़ का फार्म हाउस भी है। भंगू ने बताया कि उन्होंने रजोकरी इलाके में ही हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा से भी एक फार्म हाउस खरीदा है।
पर्ल्स समूह के सीएमडी पर साढ़े पांच करोड़ निवेशकों का हजारों करोड़ रुपए की जमा राशि के गबन का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक भंगू की दिल्ली के बाहरी इलाके में 553 एकड़ भूमि है और उन्होंने इसमें से 482 एकड़ जमीन को नई 'लैंड पूलिंग पॉलिसी' के तहत विकसित करने की योजना बनाई थी।
सीबीआई ने गत आठ जनवरी को भंगू और कंपनी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि सीबीआई ने 19 फरवरी 2014 को पर्ल्स समूह एवं इसके सीएमडी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।