
उन्होंने कहा कि सब ध्यान रखना ‘दंगल में मंगल करना है। इंदौर में लोगों को संबोधित करते हुए कैलाश ने इशारों-इशारों में आमिर की आने वाली फिल्म को लेकर निशाना साधा। बता दें कि इससे पहले असहिष्णुता को लेकर गए बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरुख खान का भी विरोध किया था।
कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि हमारे समाज और संस्कारों में असहिष्णुता नहीं है। हम तो पेड़-पौधों और जनवरों में भी भगवान को देखते हैं। जब भी कोई देश में असहिष्णुता की बात करता है, तो गुस्सा आता है और फिर उसका इलाज करना पड़ता है। अभी एक का इलाज हुआ है, अब दूसरे का बाकी है 'सब ध्यान रखना, दंगल में मंगल करना है। बता दें कि दंगल इसी साल रिलीज होनी है।