ग्वालियर। एन-मार्ट के संचालक गोपाल शेखावत की तलाश में सूरत गई पुलिस पार्टी खाली लौट आई है। गोपाल के खिलाफ थाटीपुर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही है।
सूरत निवासी गोपाल शेखावत ने देशभर के साथ एन-मार्ट के नाम से शोरूम खोले थे। लोगों को दोगुने लाभ का सब्जबाग दिखाए थे। हजारों लोगों के रुपए कंपनी में इवेस्ट कराए और शोरूम पर ताले लगा दिए। ठगी का शिकार हुए लोगों ने थाटीपुर थाने में गोपाल शेखावत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस को पता चला कि आरोपी सूरत में है। गोपाल की तलाश में पुलिस सूरत पहुंची लेकिन सूरत से वह निकल गया। पुलिस को पता चला है कि गोपाल ने अपना अस्थाई ठिकाना राजस्थान के सीकर में बना रखा है। आरोपी को पकड़ने के लिए जल्द ही पुलिस पार्टी सीकर भेजी जाएगी।