भोपाल। छिंदवाड़ा जिले के अपर कलेक्टर आलोक श्रीवास्तव की मध्यप्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा संघ सदस्य को निलंबित कर दिया गया है। वे संघ के आजीवन सदस्य थे और उनके खिलाफ अनुशासनहीनता को आधार बनाते हुए संघ ने कार्रवाई की है।
छिंदवाड़ा कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी के साथ अपर कलेक्टर आलोक श्रीवास्तव के संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं जिसके चलते पिछले दिनों दोनों के बीच बातचीत का एक ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद श्रीवास्तव ने राज्य प्रशासनिक सेवा संघ से अपने पक्ष में राज्य शासन बातचीत कर कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की बात की थी। यह बातचीत चल ही रही थी कि श्रीवास्तव ने संघ के महासचिव दीपक सक्सेना के साथ अपनी चर्चा को भी मीडिया तक पहुंचा दिया।
राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने आलोक श्रीवास्तव के संघ महासचिव के साथ हुए बातचीत को मीडिया तक पहुंचाने को गंभीरता से लेते हुए आज तुलसीनगर स्थित संघ मुख्यालय आकांक्षा भवन में आपात बैठक बुलाई। इसमें कार्यकारिणी के सदस्यों के बीच इस मुद्दे पर चर्चा हुई और फैसला किया गया है कि श्रीवास्तव ने महासचिव से बातचीत को सार्वजनिक कर अनुशासनहीनता की है। इसलिए उनकी सदस्यता को निलंबित कर दिया जाए।