भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाई गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू होने के कारण मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना को वापस ले लिया है। यह जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने यहां पत्रकारों से चर्चा में दी।
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में नंदकुमार चौहान के अलावा राज्य के वित्त मंत्री जयंत मलैया और स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी भी मौजूद थे। चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का स्वागत करते हुए कहा कि इससे प्रदेश पर जो आर्थिक भार पड़ता था, उसमें कमी आएगी। इसके लिए सेटेलाइट और मोबाइल से सर्वे होंगे।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ की फसल के लिए किसान को प्रीमियम की राशि में दो फीसदी और रबी की फसल में डेढ़ फीसदी देना होगा। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड से संबंधित फसलों में किसान को प्रीमियम की राशि का पांच फीसदी किासन को देना होगा। इस योजना से किसानों को काफी राहत मिलेगी।