भोपाल। मध्य प्रदेश में एमबीए और इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले चपरासी बनने तैयार हैं। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने फोर्थ क्लास के 963 पदों के लिए रिटन एग्जाम लिया था। 500 MBA-BE पास कैंडिडेट ने MPPEB EXAM भी टॉप कर लिया, लेकिन पोस्टिंग आज तक नहीं मिलीं। - क्या है मामला?
- पीईबी ने फोर्थ क्लास (4,440-7,440 रुपए ग्रेड पे) के पदों के लिए 12 जुलाई 2015 को सभी डिस्ट्रिक्ट्स में रिटन एग्जाम लिया था।
- एग्जाम में 18 से 40 साल के हर वर्ग के 3 लाख 70 हजार 906 कैंडिडेट्स बैठे। यानी एक पद के लिए 385 कैंडिडेट्स।
- पीईबी ने रिजल्ट डिक्लेयर करने के साथ ही मैरिट लिस्ट भी जारी की है। जिसमें हायर एजुकेशन प्राप्त 6 कैंडिडेट्स हैं।
- एग्जाम देने वालों में 15 हजार से ज्यादा पोस्ट ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग पासआउट थे।
- अब सारे के सारे पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं, सरकार परीक्षा कराकर भूल गई.