मुरैना। प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य को सोमवार देर रात को सीने में दर्द के चलते जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया. रातभर इलाज पाने के बाद प्रभारी मंत्री ने सुबह ध्वजारोहण भी किया. जानकारी के मुताबिक लाल सिंह आर्य को मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर मुरैना आना था. इसके लिए वो सोमवार को भोपाल स्टेशन से ट्रेन से मुरैना आए.
कोहरे के कारण ट्रेन करीब तीन घंटे लेट थी. स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान लाल सिंह आर्य को सीने में दर्द उठा. उन्होंने इसकी शिकायत अपने साथ आए अफसरों से की. मंत्री को स्टेशन लेने आए अधिकारी उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया. रातभर इलाज पाने के बाद हालत में सुधार आते ही मंत्री ने गणतंत्र दिवस की सुबह तय कार्यक्रम के तहत ध्वजारोहण किया. बताया जा रहा है कि संभवत: ठंड के कारण लाल सिंह आर्य की तबियत बिगड़ गई थी.