भोपाल। प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को रेगुलर करने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करेंगे। मप्र कर्मचारी मंच दैवेभो के मामले में राज्य सरकार के खिलाफ इसी हफ्ते 28 तारीख को सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर करेगा। मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश के दैवेभो को नियमित करने का आदेश पहले ही दे दिया था। नौकरशाही के रवैये से सरकार इस पर अमल नहीं कर सकी। कई बार आंदोलन कर, ज्ञापन सौंप कर सरकार को ध्यान दिलाया गया। इसके बावजूद इस आदेश का पालन नहीं किया गया। इसी वजह से संगठन ने यह निर्णय लिया। मप्र दैवेभो का केस अब कपिल सिब्बल लड़ेंगे
January 26, 2016
भोपाल। प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को रेगुलर करने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करेंगे। मप्र कर्मचारी मंच दैवेभो के मामले में राज्य सरकार के खिलाफ इसी हफ्ते 28 तारीख को सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर करेगा। मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश के दैवेभो को नियमित करने का आदेश पहले ही दे दिया था। नौकरशाही के रवैये से सरकार इस पर अमल नहीं कर सकी। कई बार आंदोलन कर, ज्ञापन सौंप कर सरकार को ध्यान दिलाया गया। इसके बावजूद इस आदेश का पालन नहीं किया गया। इसी वजह से संगठन ने यह निर्णय लिया। | भोपाल समाचार से जुड़िए |
| कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
| टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
| व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
| X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
| जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |
Tags