उज्जैन। खाचरोद नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ की झंडा वंदन के दौरान मौत हो गई. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले की खाचरोद नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ हेमन्त अकेला गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह-सुबह नगर पालिका कार्यालय पहुंचे. झंडा वंदन होते ही सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रगान शुरू हुआ. इसी दौरान प्रभारी सीएमओ हेमंत अकेला नगर पालिका परिसर में गश खाकर गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें नागदा के जनसेवा अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने अकेला को मृत घोषित कर दिया है. डॉक्टर के अनुसार सीएमओ हेमंत अकेला की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. फिलहाल, पुलिस ने सीएमओ की मौत की जांच शुरू कर दी है.