
बागसेवनिया पुलिस के मुताबिक सृष्टि साकेत नगर में रहती थी। छात्रा गोविंदपुरा के कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ती थी। बुधवार दोपहर करीब चार बजे वो रोज की तरह बागसेवनिया स्थित आकाश कोचिंग क्लास जाने के लिए निकली थी। उसकी कोचिंग से छुट्टी करीब आठ बजे होती है।
उसके पिता जब उसे कोचिंग में लेने पहुंचे, तो पता चला कि वो कोचिंग पहुंची ही नहीं। इसके बाद काफी देर तक उन्होंने उसके घर लौटने का इन्तजार किया। लेकिन जब वापस नहीं लौटी तो नाते-रिश्तेदारों से पता किया। कहीं पता नहीं चलने पर गुरुवार को थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया था। गुरुवार को सृष्टि का कोचिंग बैग वीआईपी रोड से मिला था। इसके बाद शुक्रवार को बड़े तालाब में उसकी डेड बॉडी बहती हुई मिली। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।