रीवा। दूरसंचार कार्यालय में पदस्थ एक पुरुष तकनीकी सहायक ने अपने 42 साल के जीएम अश्विनी श्रीवास्तव पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर यूनिवर्सिटी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। लेकिन इस मामले को लेकर पुलिस असमंजस में है, क्योंकि पुरुष से छेड़छाड़ करने पर कोई मामला ही दर्ज नहीं हो सकता है। IPC में इसके लिए कोई धारा ही नहीं है.
घर में घुसकर कुकर्म करने की कर चुके हैं कोशिश
तकनीकी सहायक ने पुलिस को बताया है कि उसकी दो साल पहले रीवा दूरसंचार कार्यालय में पदस्थापना हुई थी। इसके बाद से ही श्रीवास्तव उसके साथ गलत हरकत करते आ रहे हैं। धीरे-धीरे यह हरकत बढ़ती चली गई। 15 दिसबंर को श्रीवास्तव कुकर्म के लिए तकनीकी सहायक के घर ही पहुंच गए थे। इसकी शिकायत तकनीकी सहायक के पिता ने थाने में की थी। इसके बाद श्रीवास्तव ने माफी मांगी थी और भविष्य में गलती नहीं दोहराने की बात कही थी लेकिन श्रीवास्तव नहीं सुधरे और अश्लील हरकतें जारी रखी।
जांच में है मामला
इस मामले में सीएसपी भरत दुबे का कहना है कि फिलहाल यह तय नहीं हो सका है किन धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। अभी जांच की जा रही है। इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी अनुसार मामला दर्ज किया जाएगा।