भविष्यवाणी फेल: आसाराम को नहीं मिली जमानत

जोधपुर। अपने ही आश्रम में नाबालिग से बलात्‍कार के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने एकबार फिर उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्‍वामी की पैरवी के बाद भी आसाराम की जमानत याचिका खारिज हो गई है. याचिका के खारिज होने के बाद आसाराम के समर्थकों में मायूसी छा गई है. आपको बता दें कि इस सप्ताह सोमवार को आसाराम की जमानत याचिका पर कोर्ट में बहस पूरी हुई थी. आसाराम की ओर से पैरवी करते हुए सुब्रह्मण्यम स्‍वामी ने उनकी जमानत की मांग की थी, लेकिन आसाराम को जमानत मिलेगी या नहीं इस पर फैसला तब कोर्ट ने 8 जनवरी तक के लिए सुरक्षित रख लिया था.

उल्लेखनीय है कि आसाराम की जमानत याचिका अब तक खारिज होती रही हैं और लगातार तीन बार वे अपना नए वर्ष को जेल में ही मनाने को मजबूर रहे हैं. अब तक के उनके सभी प्रयास विफल रहे हैं, लेकिन उन्होंने स्वामी पर पूरा भरोसा जताया था, जिसके बाद एक बार फिर उन्हें निराशा हाथ लगी है और कोर्ट ने छठी बार उनकी जमानत अर्जी खारिज की है.

आसाराम की जिद्द पर लड़ा स्वामी ने केस
केस की पैरवी करने जब सोमवार को सुब्रह्मण्यम स्वामी जोधपुर पहुंचे थे तब उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया था कि आसाराम चाह रहे थे कि स्वामी ही उनका केस लड़ें.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!